Ayodhya

नाबालिक के साथ जबरिया संबंध बनाने के मामले में पीड़िता ने लगाई गुहार

 

टांडा,अंबेडकरनगर। एक नाबालिग बालिका के साथ उसकी इच्छा के विरूद्ध सम्बंध बनाने का मामला प्रकाश में आया है बालिका के पिता ने कोतवाली में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है। कोतवाली टाण्डा क्षेत्र के नाबालिग बालिका के पिता ने कोतवाली में शिकायती पत्र देकर बताया कि 24 मई को समय 3 बजे दिन में वह अपनी पत्नी के साथ ईदगाह की तरफ अपने गाय, भैंस को चराने चला गया था घर पर प्रार्थी की नाबालिग पुत्री अकेली थी जिसे मेरा पडोसी अंजनी गुप्ता पुत्र रामआसरे निवासी ग्राम चिन्तौरा ईदगाह थाना कोतवाली टाण्डा अपने घर में बुलाकर ले गया और मेरी पुत्री के साथ उसकी इच्छा के विरूद्ध शारीरिक सम्बन्ध बनाया जब मैं अपने पत्नी के साथ अपने जानवरों को चरा कर वापस अपने घर आया तो मेरी पुत्री ने मुझे व मेरी पत्नी किस्मती को सारी घटना बतायी और मैं सूचना देने आया हूँ। पीड़ित पिता की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है । कोतवाल दीपक सिंह रघुवंशी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!