नाजायज संबंधों से परेशान प्रेमिका ने शराब पिलाकर प्रेमी को उतारा मौत के घाट

अंबेडकरनगर। नाजायज संबंधों और ऊलजलूल हरकत से परेशान प्रेमिका ने शराब के नशे में धुत्त प्रेमी को धक्का देकर गिरा दिया और बेहोशी की हालत में अपने ही दुपट्टा से गला दबाकर हत्या कर दिया।उक्त घटना की खुलासा करते हुए पुलिस ने आरोपी प्रेमिका को गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया। घटना बीते बुधवारध्गुरुवार रात को मालीपुर थाना क्षेत्र के खंडवा गांव में घटित हुई थी। विदित हो कि सम्मनपुर थाना के अमरतल गांव निवासी अमरजीत मौर्य पुत्र राम तीरथ का शव मालीपुर थाना क्षेत्र के बार्डर पर स्थित एक बाग में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला था। मृतक की सिर पर जहां चोट के निशान थे वहीं गले पर कसने के निशान मिले थे। इतना ही नहीं मृतक के पास से उसका खुद का फोन के साथ ही एक अन्य फोन मिला था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी श्यामदेव के साथ घटना का निरीक्षण किया था और मृतक के भाई अजीत कुमार मौर्य की तहरीर पर अज्ञात के विरुद्ध हत्या आदि की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया था। मुकदमा दर्ज करने के बाद सर्विलांस प्रभारी प्रभाकांत तिवारी और फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य संकलित किया था।इस दौरान पुलिस ने शक के आधार पर तीन महिलाओं और दो पुरुषों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू किया तो सच्चाई उजागर हो गई। पुलिस ने बताया कि मृतक मांगलिक कार्यों में लाइट आदि लगाने का काम करता था और पड़ोस के गांव निवासिनी प्रेमलता से प्यार करता था।उसने प्रेमिका से बात करने के लिए मोबाइल फोन भी दिया था। बीते बुधवार रात 9 बजे के करीब अमरजीत प्रेमिका प्रेमलता को फोन कर इसी बाग में मिलने के लिए बुलाया।प्रेमी शारीरिक संबंध बनाने की जिद्द करने लगा और प्रेमिका इसके लिए तैयार नहीं थी।प्रेमी शराब के नशे में धुत्त था।दोनों में शारीरिक संबंध बनाने को लेकर विवाद हुआ। प्रेमिका के धक्का से वह बाग में गिर गया और उसे गस आ गया।इसी बीच प्रेमिका हत्या के उद्देश्य से उसका गला अपने दुपट्टा से कस दिया और उसकी मौत हो गई।प्रेमी के मृत होने के बाद प्रेमिका रात में मोबाइल छोड़ घर चली गई। थानाध्यक्ष आशुतोष शर्मा ने बताया कि प्रेमिका प्रेमलता ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है और उसे जेल भेज दिया गया है।दोनों की मोबाइल काल डीटेल का इंतजार है।