Ayodhya

नशा खोरी”के विरुद्ध समाजसेवी राधेश्याम पाण्डेय ने चौपाल लगाकर अभियान चलाया

अम्बेडकर नगर जिले के तहसील क्षेत्र आलापुर अंतर्गत नगर पंचायत राजेसुल्तानपुर क्षेत्र मे नशा खोरी”के विरुद्ध समाजसेवी राधेश्याम पाण्डेय ने चौपाल लगाकर अभियान चलाया जिसकी सभी लोगो ने प्रशंसा किया । आपको बता दें कि समाजसेवी राधेश्याम पाण्डेय अपने साथियों के साथ नगर पंचायत राजेसुल्तानपुर में सुभाष नगर वार्ड में अजय मिश्रा के घर के सामने जन चौपाल लगाकर लोगो को नशा से दूर रहने एवं नशा करने से होने वाले नुकसान के बारे में लोगो को जागरूक किया ।

समाजसेवी राधेश्याम पाण्डेय ने कहा कि “युवा वर्ग में बढ़ते मद्य_व्यसन, नशा से उनका शारीरिक व मानसिक स्तर कमजोर हो रहा है खासकर युवा वर्ग का कोई नौजवान नशा न करें। नशा करने से उसका असर आने वाली पीढ़ियों पर पड़ता है और दुष्प्रभाव के कारण व्यक्ति का सामाजिक,आर्थिक,शारीरिक सब कुछ तबाह हो जाता है । इस मौके पर समाजसेवी राधेश्याम पाण्डेय के साथ अमित गिरि, सन्दीप पाण्डे, बीरू सिंह, सीता पाण्डे, दयाराम यादव,अभय गिरि सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे और नशा मुक्ति केविरुद्ध चलाये जा रहे कार्यक्रम की सभी लोगों ने सराहना किया ।

उत्तर प्रदेश शासन के फिल्म सिटी बनाने के निर्णय के बाद ग्रामीण क्षेत्रों में भी फिल्म शूटिंग का सिलसिला जारी

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!