नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बडेपुर में कोविड-19 वैक्सीनेशन बूस्टर डोज का शुभारंभ

👉भूमि विकास बैंक के चेयरमैन ने बूस्टर डोज लगवा कर किया शुभारंभ
👉प्रत्येक व्यक्ति को बूस्टर डोज अवश्य लगवाना चाहिए
👉कोविड-19 वैक्सीन इस महामारी में साबित हुआ वरदान-चेयरमैन
अंबेडकर नगर. विधानसभा क्षेत्र जलालपुर जलालपुर के नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बड़ेपुर अंबेडकरनगर में कोविड-19 वैक्सीनेशन बूस्टर डोज का हुआ शुभारंभ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भूमि विकास बैंक के चेयरमैन अशोक उपाध्याय ने बूस्टर डोज लगवा कर शुभारंभ किया।
मुख्य अतिथि ने बूस्टर डोज लगाने के बाद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जिन लोगों ने अभी तक बूस्टर डोज नहीं लिया है उन्हें बूस्टर डोज अवश्य लेना चाहिए। सरकार प्रत्येक व्यक्ति के वैक्सीनेशन के लिए सुविधा उपलब्ध करवा रही है। जगह-जगह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र , नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र,अन्य माध्यमों से प्रत्येक व्यक्ति तक पोस्टर बॉयज पहुंचाने का कार्य कर रहे है, जिससे सभी को कोविड-19 वैक्सीनेशन का बूस्टर डोज आसानी से लग सके।
कहा कि अपने स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए प्रत्येक व्यक्ति को चाहिए कि वह बूस्टर डोज अवश्य लगाएं। इस अवसर पर चिकित्सा अधीक्षक डा. भाष्कर ने कहा कि अस्पताल के द्वारा आम जनमानस को किसी प्रकार की कोई समस्या ना हो इसके लिए व्यवस्थाएं भी की गई है जिससे आसानी से लोगों को बूस्टर डोज लग सके और लक्ष्य की प्राप्ति हो सके।
इस दौरान डा. विकास दुबे, डा. पी.के. सिंह, फर्मासिस्ट सतीश चन्द्र वर्मा उनके साथ में बीजेपी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी भाजपा मंडल अध्यक्ष अरविन्द अग्रहरि, सागर गुप्ता , रवि गुप्ता , कृष्णा अग्रहरि , राहुल गुप्ता , विजय सिंह , आदि युवा उपस्थित रहे।