Ayodhya

नवागत कप्तान के ताबड़तोड़ थानों के निरीक्षण से पुलिस कर्मियों में हड़कंप

  • नवागत कप्तान के ताबड़तोड़ थानों के निरीक्षण से पुलिस कर्मियों में हड़कंप

जलालपुर। अंबेडकरनगर। नवागत कप्तान के रात में किए जा रहे औचक निरीक्षण से पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया है।इसी कड़ी में बीते बुधवार रात में पुलिस अधीक्षक का काफिला जलालपुर कोतवाली पहुंचा।कप्तान ने कोतवाली का निरीक्षण किया।उन्होंने माल खाना, शस्त्रागार,बैरक समेत अन्य सुविधा संसाधनों का जायजा लेकर खुद वाहन चलाते हुए भ्रमण पर निकल गए।उन्होंने नगपुर, उर्दुबाजार समेत अन्य बाजारों का भ्रमण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया।अति संवेदनशील गांव नगपुर के भ्रमण के समय यहां बहुत ही कम पुलिसकर्मियों की तैनाती पर नाराजगी जताई और पुलिस चौकी स्थापित करने के लिए जमीन उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी सीओ देवेन्द्र कुमार को दी।कप्तान ने कहा कि लूट छीनैती समेत अन्य घटनाओं के साथ किसी भी कीमत पर गोवंश वध बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।इस दौरान कोतवाल दर्शन यादव हमराह सिपाहियों के साथ मौजूद रहे।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!