Ayodhya

नये नाली निर्माण में दबंगों पर एडीओ पंचायत की मदद का आरोप, मामला लालापुर ग्राम पंचायत का

  • सरकारी बजट से नये नाली के निर्माण में अमादा है प्रधान व सेक्रेटरी
  • पीड़ित ने थाना दिवस मे शिकायती पत्र देकर की जांच एवं कार्यवाही की मांग

अंबेडकरनगर | कोतवाली अकबरपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत लालापुर अरजानीपुर के रहने वाले अनिल कुमार वर्मा ने थाना दिवस में शिकायती पत्र देकर दबंगों द्वारा जबरिया नई नाली के निर्माण को रोकने के विरुद्ध जांच एवं कार्यवाही की मांग किया है |

पीड़ित ने दिए शिकायती पत्र में अवगत कराया है कि गांव के रहने वाले विजय बहादुर, संतराम, विवेक व विशाल आदि दबंग प्रवृत्ति के हैं जिनके द्वारा प्रधान, सेक्रेटरी से मिलकर जबरिया नई नाली निर्माण के प्रयास किए जा रहे हैं जबकि इस स्थान पर जल निकासी के लिए इसके पहले कोई नाली नहीं थी | इनके मकानों के पानी का निकास दूसरी ओर अभी भी है |

बताया है कि प्रकरण न्यायालय में विचाराधीन है बावजूद सरकारी धन से निर्माण कराने की पूरी कोशिश जारी है |पीड़ित का आरोप है कि प्रकरण में विकास खंड के एडीओ पंचायत भी सपाई दबंगों के मददगार बने हैं इसके अलावा भाजपा जिला कमेटी के दो पदाधिकारी व एक जन प्रतिनिधि भी जबरिया नई नाली के निर्माण में दबंगों की तरफ से अधिकारियों पर दबाव बना रहे हैं उन्हें पार्टी कार्यकर्ता के हित से कोई लेना देना नहीं है, मेरे द्वारा भाजपा के आयोजित कार्यक्रमों में पूरी जिम्मेदारी से दायित्व का निर्वहन किया जा रहा है फिर भी सपाई के लिए एड़ी- चोटी किए हैं |

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!