Ayodhya

नये आधार कार्ड बनवाने व त्रुटि सुधार को लेकर जलालपुर तहसील क्षेत्र के जरूरतमंद परेशान

  • आधार कार्ड केन्द्रों पर हप्तों लाइन लगाने के बावजूद उनकी समस्या का नहीं हो पा रहा है समाधान

जलालपुर,अम्बेडकरनगर। तहसील क्षेत्र में आधार कार्ड बनवाना या उनमें संशोधन करवाना आधार कार्ड धारकों के लिए टेढ़ी खीर साबित हो रहा है। अभिभावक अपने बच्चों के आधार कार्ड को बनवाने अथवा संशोधन करने के लिए सुबह से ही आधार कार्ड सेंटर पर लाइन में लग जाते हैं। आधार कार्ड केंद्र में सीमित आधार कार्ड बनाने तथा टोकन के आधार पर आधार कार्ड बनाने के कारण लोग एक-एक सप्ताह तक चक्कर लगाने को मजबूर हैं। इसका फायदा उठाते हुए आधार कार्ड संचालक तथा केंद्र के आस-पास टहल रहे दलाल जरुरत के हिसाब से हजारों रुपए तक वसूल रहे हैं।

जलालपुर नगर क्षेत्र में स्टेट बैंक आफ इंडिया, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा तथा जलालपुर मुख्य डाकघर पर आधार कार्ड बनवाने अथवा संशोधन के लिए केंद्र निर्धारित किया गया है जिसमें केवल जलालपुर डाकघर, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक में ही केंद्र का संचालन होने से लोग अपने बच्चो को लेकर इधर-उधर भटक रहे है। बैंक और डाकखाने का आलम यह है कि सिर्फ एक दिन में 30 आवेदन ही स्वीकार कर रहे हैं जबकि सैकड़ो की भीड़ जुटी रहती है। ऐसी स्थिति में आधार कार्ड बनवाने या उसमें सुधार कराने वाले आवेदक अपने बच्चों के साथ रात से ही बैंक और डाकखाने में लाइन लगाकर खड़े हो जाते हैं उसके बावजूद बाद में पता चलता है कि जब तक उनका नंबर आता है तब तक आवेदन की संख्या का कोरम पूरा हो जाता है जिसको लेकर लोगों में असंतोष है।

वाजिदपुर निवासिनी सुनीता, राम आसरे मंगुराडीला निवासिनी सुलेखा, रामानंद, राजकुमार, हाजीपुर निवासी राम शकल, धिन्नू सहित दर्जनों लोगो ने बताया कि राशन कार्ड में केवाईसी करने के लिए बच्चों का फिंगर स्कैन काम नहीं कर रहा था जिसके लिए आधार कार्ड को अपडेट कराने के लिए एक सप्ताह से दौड़ रहे हैं तथा 200 रूपये देने के बावजूद भी नही बन पा रहा है। भाऊ कुआं निवासी राम शकल ने बताया की बच्चे के आधार कार्ड में जन्मतिथि संशोधन कराना है टोकन देने के बावजूद भी दो दिन से दौड़ रहा हूं पता नही आज बन पाएगा या वापस जाना पड़ेगा कुछ लोगो ने यह भी बताया की एक सप्ताह का ही टोकन एक साथ बाँट दिया जाता है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!