ननिहाल जा रहे युवक की रास्ते में पिटाई,आरोपियों पर मुकदमा दर्ज

अम्बेडकरनगर। ननिहाल जा रहे युवक की अनायास पिटाई के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों के विरुद्ध मारपीट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। घटना अकबरपुर कोतवाली के बैजूपुर धर्मा मुबारकपट्टी में घटित हुई। सुल्तानपुर जनपद के दोस्तपुर थाना के सहीनवा गांव निवासी विपिन मिश्र पुत्र शिवशंकर मिश्रा अकबरपुर कोतवाली के बैजूपुर धर्मा मुबारकपट्टी गांव में अपने ननिहाल जा रहा था।जब वह गांव स्थित स्कूल के पास पहुंचा वहां बैठे दो युवकों से रास्ते की जानकारी चाही जिससे नाराज दोनों युवक गाली गलौज देते हुए लात घुसो से पिटाई करने लगे।मारपीट में गंभीर चोटे आई। हल्ला गुहार पर उक्त दोनों दबंग भागने लगे जिसमें से एक युवक को पकड़ लिया गया और दूसरा भाग गया। पकड़े गए युवक की पहचान राजेसुल्तानपुर थाना के अहिरौली रानी मऊ निवासी शुभम यादव पुत्र पवन यादव के रूप में हुई। दूसरा भागने वाले आरोपी की पहचान शिवम गुप्ता पुत्र अज्ञात जिला अस्पताल के बगल स्वास्तिक कंपनी में काम करता है। जब तक अन्य लोग पहुंचते उक्त जान से मारने की धमकी दे रहे थे। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर उक्त दोनों आरोपियों के विरुद्ध मारपीट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दिया है।