Ayodhya

नदी में डुबोकर मारे गये छात्र के पिता की तहरीर पर पुलिस ने कुल 6 आरोपियों पर हत्या की धारा में किया मुकदमा दर्ज

जलालपुर, अम्बेडकरनगर।नदी में डुबोकर मारे गये छात्र के पिता की तहरीर पर पुलिस ने कुल 6 आरोपियों पर हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है।मुकदमा दर्ज करने से पूर्व ही पुलिस हत्या में नामजद आरोपियों की धरपकड़ तेज कर दिया है।

बिदित हो कि बीते मंगलवार दोपहर में सुलतानपुर जनपद के अखण्डनगर थाना के कुंदा भैरोपुर गांव स्थित डिग्री कालेज में बीएससी एजी प्रथम वर्ष का छात्र हृदय नारायण तिवारी निवासी नेमपुर थाना मालीपुर को उसके ही विद्यालय में पढ़ने वाले कुल 6 छात्रों ने मारपीट कर मन्झुई नदी में डुबो दिया था।

तत्समय इसी डिग्री कालेज में शिक्षक पद पर कार्यरत मृतक़ का बड़ा भाई ईश नारायण तिवारी दबंग आरोपियों को चिल्ला चिल्ला कर इस कृत्य से रोकता रहा किन्तु नशे व दबंगई में चूर आरोपियों ने छात्र को नदी के बीच धारा में डुबो दिया।

मौके पर पहुंचे भाई और अन्य हिम्मती युवाओं ने नदी में कूदकर डूब चुके छात्र को खोजकर बाहर निकाला।तत्काल उसे अस्पताल ले गये किन्तु छात्र की मौत हो गई।बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद छात्र का शव घर पहुँचते ही कोहराम मच गया।

थानाध्यक्ष चंद्रभान यादव ने बताया कि छात्र के पिता राधेश्याम तिवारी की तहरीर पर अगम दुबे,नारायन दूबे समेत कुल 6 आरोपियों के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है।सीओ देवेन्द्र कुमार ने बताया कि आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम गठित कर रवाना की गई है जल्द ही सभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!