नगर पालिका टांडा की अवर अभियंता नीतू कुमारी के स्थानांतरण और कार्यमुक्ति का आदेश शासन ने किया निरस्त

टांडा(अम्बेडकरनगर) विशेष सचिव अमित सिंह बंसल ने निदेशक नगर निकाय निदेशालय नगर विकास अनुभाग- 4, लखनऊ को पत्रांक संख्या-1507 / नी-4-22-5डब्ल्यू / 2021 के माध्यम से पत्र भेजकर नगर पालिका टांडा में तैनात अवर अभियंता नीतू कुमारी का स्थानांतरण और कार्य मुक्ति का आदेश निरस्त कर दिया है पत्र में बताया कि श्रीमती नीतू कुमारी के पति नागेन्द्र कुमार, नगर पालिका परिषद अकबरपुर (अम्बेडकरनगर) में 24.02.2021 से तैनात हैं जो स्थानान्तरण नीति 2022-23 से आच्छादित नहीं है।
श्रीमती नीतू कुमारी गर्भवती हैं तथा उनका इलाज जनपद अम्बेडकरनगर में चल रहा है।उ०प्र० सरकारी अधिकारी / कर्मचारियों की वार्षिक स्थानान्तरण नीति वर्ष 2022-23 के प्रस्तर-5 (iii) में यह व्यवस्था है कि किसी अधिकारी / कर्मचारी के व्यक्तिगत कारण, जैसे चिकित्सा तथा प्रस्तर-5 (iv) में यह व्यवस्था है कि यदि पति पत्नी दोनों सरकारी सेवा में हों, तो उन्हें यथासम्भव एक ही जनपद / नगर / स्थान पर तैनात करने हेतु स्थानान्तरण किया जा सकेगा।
पत्र में बताया गया कि आदेश संख्या-3/400/14-सा-स्था / 2021, दिनांक- 15.07.2021 एवं उसके अनुपालन में कार्यमुक्त किये जाने विषयक आदेश संख्या-3/1436/780/ जे.ई. (सिविल) / 2015, दिनांक 16.06.2022 को स्थानान्तरण नीति 2022-23 के प्रस्तर-5 (iii) व 5 (iv) में दी गयी व्यवस्था के विरूद्ध होने के कारण निरस्त किये जाने पर निर्णय शासन द्वारा लिया गया है। पत्र में स्पष्ट रूप से कहा गया किश्रीमती नीतू कुमारी, अवर अभियन्ता (सिविल), नगर पालिका परिषद टांडा (अम्बेडकरनगर) के स्थानान्तरण एवं कार्यमुक्ति आदेश को निरस्त किया जाता है इस आदेश के बाद अवर अभियंता नीतू कुमारी पुनः उसी स्थान पर रहेंगी कुल मिलाकर पूर्व का आदेश निरस्त कर दिया गया है नीतू कुमारी नगर पालिका परिषद टांडा के अवर अभियंता पद पर पूर्व की भांति कार्यरत रहेंगी।