Ayodhya

नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा में सड़क की पटरी पर बैठकर वसूली की कार्यवाही

टांडा(अम्बेडकरनगर) नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा की पूर्व सभासद सुनीतादेवी ने स्थानीय निदेशालय को शिकायती पत्र देकर बताया कि सड़क की पटरी पर बैठकर वसूली की कार्यवाही की अन्जाम दिया जा रहा है ऐसे में टेडर प्रक्रिया पर रोक लगाई जाय पत्र में,यह भी बताया कि नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा के पास निजी जमीन बाबत वसूली व पार्किंग की कोई व्यावस्था नही है।

शासनादेश के विपरीत समस्त कार्य किये जा रहे है ऐसी स्थिति में समपन्न नीलामी का कार्यवाही व तत्काल प्रभाव से रोका जाना जनहित में अवश्यक है। अवैध वसूली से दुर्घना की प्रबल सम्भावना ब रहती है जन मानस के हितो पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है मनमानी वसूली से आम जनता सस्त परेशान है सुरक्षा की दृष्टि से नीलामी कार्यवाही पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाया जाना अवश्यक है.

निवर्तमान अध्यक्ष ने इस बाबत निदेशालय का आदेश भी लाया है जिसमे स्पष्ट रूप से कहा गया है कि वर्तमान में कतिपय नगर निकायों में सड़क को पटरियों तथा ऐसे स्थलो पर जहा मूलभूत आवश्यक सुविधाएं तथा शेड/पेयजल/शवालय आदि उपलब्ध नहीं है, में पार्किंग का संचालन कर पार्किंग शुल्क की वसूली की जा रही है। कतिपय स्थलों पर अवैध रूप से पार्किंग के ठेकों का संचालन किये जाने का बिन्दु भी संज्ञान में आया है।

नगरीय निकाय क्षेत्रान्तर्गत अवैध रूप से संचालित पार्किंग ठेकों को बन्द कराने तथा सड़क की पटली पर संचालित पार्किंग ठेकं मूलभूत आवश्यक सुविधाओं यथा रोड पेयजल / सीधालय के बिना संचालित पार्किंग ठेको के नियमानुसार निरस्तीकरण की कार्यवाही सत्काल सुनिश्चित की जाये।

कार्यवाही प्रत्येक दशा में 24 घन्टे में पूर्ण कर ली जाय। यह भी सुनिश्चित किया जाए कि प्रत्येक पार्किंग स्थल में पार्किंग की दरों की सूची, नगर निगम के उत्तरदायी अधिकारी के नाम पदनाम एवं मोबाइल नम्बर सहित प्रदर्शित की जाये सेक्टर 7 गोमती नगर विस्तार लखनऊ विषय- नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा जनपद अम्बेडकर नगर की नीलामी व कार्यवाही के रोकने के आदेश के बाद भी टेंडर का प्रकाशन समाचार पत्रो में कराया गया है जिसमें टेंडर की डेट भी जारी कर दी गयी है अब सवाल उठता है कि प्रशासन इस रोक क्यो नही लगा रहा है किछौछा के लोगों ने टेंडर की प्रक्रिया पर रोक लगाने की मांग कि,

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!