धौरूआ के अनाथ बच्चियों की खाने और शिक्षा की व्यवस्था कराई जायेगी-एसडीएम

अंबेडकरनगर। दो बच्चियों की बदकिस्मती कहे अथवा ईश्वर का क्रूर मजाक जिनके पिता भाई समेत तीन परिवार की पिछले 9 माह में मौत हो जाने से दोनों किशोर बच्चियां बेसहारा हो गयीं।
प्रकरण जलालपुर तहसील के धौरूआ गांव का है। गांव स्थित बाबा भूतनाथ मंदिर के बगल में सुशील सोनी अपनी तीन बेटियों व दिव्यांग बेटा के साथ किसी तरह जीवन यापन कर रहे थे। इनकी पत्नी पति सुशील सोनी की आदतों से परेशान होकर सात वर्ष पहले घर छोड़ कर चली गयी। सुशील सोनी पत्नी के जाने के बाद नशे का आदी हो गया और घर की आमदनी ठप हो गयी। तीनां बेटियों की पढ़ाई कक्षा 5 तक ही हो पाई। बीते 12 अगस्त को सुशील सोनी बीमार हो गया जिसे उसका भाई राजकुमार सोनी जिला अस्पताल में भर्ती कराया इलाज के दौरान 17 अगस्त को उसकी मौत हो गयी। पिता की मौत से छह माह पहले उसका दिव्यांग बेटे की भी मौत हो गयी थी। पिता और बेटे की मौत के बाद अब परिवार में सिर्फ तीन बेटीयाँ अनुष्का 17 वर्ष,करिश्मा 14 वर्ष और तान्या 12 वर्ष के ऊपर पूरी गृहस्थी की जिम्मेदारी आ गयी। अगस्त में पिता की मौत के बाद बड़ी बेटी अनुष्का भी बीमार रहने लगी जिसे मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया। बीते 23 सितंबर को इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गयी। गरीबी का दंश झेल रहे भाई राजकुमार सोनी ने उक्त दोनों का दाह संस्कार कर नाबालिग करिश्मा व तान्या को घर ले आया और घर में रख कर अपने परिवार के साथ भोजन पानी की व्यवस्था करने लगा। दोनों लड़कियां करिश्मा व तान्या चाचा के साथ नहीं रह कर अनाथालय में जाने की जिद करने लगी। रविवार सुबह दोनों बेटियों की जिद के परेशान चाचा ने 112 डायल पुलिस बुला लिया और मदद की गुहार लगायी। जब हिन्दमोर्चा की टीम घर पहुंची और पूरी हकीकत की जानकारी ली। दोनों बच्चियों ने बताया कि हम लोग चाचा के ऊपर भार नहीं बनना चाहते इसलिए किसी ऐसी जगह हमें भेजा जाय जहां हमारे भरण पोषण व शिक्षा का प्रबंध हो। उपजिलाधिकारी पवन जायसवाल ने बताया कि किसी अनाथ के परवरिश की जिम्मेदारी सरकार की होती है। टीम भेज कर बच्चियों के रहने खाने और शिक्षा की व्यवस्था कराई जाएगी।