Ayodhya

धौरुआ तिराहे के दुकानदार की पिटाई करने वाले भान, अभिनव समेत 8 अज्ञात के खिलाफ केस

जलालपुर। अंबेडकरनगर। दुकान में बैठे दुकानदार के साथ गाली गलौज व मारपीट करने के प्रकरण में पीड़ित की तहरीर पर मालीपुर पुलिस ने दो ज्ञात तथा आठ अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दिया है। मामला मालीपुर थाना क्षेत्र के धौवरुआ तिराहे की है। पीड़ित प्रभात वर्मा पुत्र राजेंद्र प्रसाद वर्मा निवासी उस्मापुर तारा खुर्द थाना मालीपुर जो धौवरुआ तिराहे पर बीते शनिवार को अपनी दुकान में बैठा था तभी 5-6 मोटरसाइकिल पर सवार होकर आधा दर्जन से अधिक लोग पहुंचे जो दुकान के अंदर घुस कर गाली गलौज तथा मारपीट करने लगे हल्ला गुहार पर मोटरसाइकिल सवारों ने भाग खड़े हुए जिसमें से दो मोटरसाइकिल छूट गई जो पुलिस के कब्जे में हैं । प्रभात वर्मा की तहरीर पर हिमांशु दुबे पुत्र उदय भान दुबे एवं अभिनव उपाध्याय पुत्र सभाजीत उपाध्याय निवासी हरथुआ बभनपुर थाना अखंड नगर जिला सुल्तानपुर तथा 8 अज्ञात के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!