Ayodhya

धोखाधड़ी करके महिला के खाते से 13 लाख रूपया निकाल लेने के मामले में पुलिस ने किया मामला दर्ज

टांडा(अम्बेडकरनगर) धोखाधड़ी करके महिला के खाते से 13 लाख रूपया निकाल लेने के मामले में पुने मामला दर्ज कर लिये है। उर्मिला देवी पत्नी स्व0 बरखूराम निवासी ग्रा० भड़सारी ने थाना इब्राहिमपुर में दिये गये तहरीर में बताया कि मुकेश कुमार पुत्र हरीराम निवासी ग्रा० 13,00,000ठचक्कवा महेशपुर ने उसके साथ छल कर फर्जीवाड़ा करते हुए उसके खाता सं0 54950100020385 से /- ( तेरह लाख रु० ) प्रार्थिनीतो को धोखा देकर निकाल लिया।

,जब प्रार्थिनी को जानकारी हुआ विपक्षी उपरोक्त से अपना पैसा वापस मांगा तो हीला हवाली करने लगा। दिनांक 25.12.2021 को उसने एक प्रार्थना पत्र विपक्षी उपरोक्त के विरुद्ध थाना इब्राहिमपुर में दिया जिस पर कार्यवाही करते हुए एक सुलहनामा सम्भ्रान्त व्यक्तियों के मध्य कराया गया विपक्षी उपरोक्त ने दिनांक 10-1-2022 तक तेरह लाख रुपया व एक लाख साठ हजार रुपया व्याज कुल 14,60,000 चौदह लाख साठ हजार रुपये देने का वादा किया ।

पैसा न देने के उपरान्त अपने प्रति कार्यवाही कराये जाने की भी बात स्वीकारा था । महोदय अवगत कराना हैं कि निर्धारित तिथि 10-1-22 निकल जाने के बाद प्रार्थिनी विपक्षी उपरोक्त से अपना पैसा मांग रही है और विपक्षी उपरोक्त हीला हवाली कर रहा है।

दिनांक 25-11-2022 को प्रार्थिनी सुबह 9 बजे विपक्षी उपरोक्त के घर पैसा माँगने गयी तो विपक्षी मुकेश कुमार ने प्रार्थिनी को गाली गलौज देते हुए धक्का देकर जान से मारने की धमकी देते हुए भगा दिया । महिला की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!