धार्मिक कार्यक्रम में गयी महिला का हाथ पकड़कर जबरन झाड़ी में खिंचा, मुकदमा दर्ज

टांडा(अम्बेडकरनगर)धार्मिक कार्यक्रम में गयी महिला का हाथ पकड़कर जबरन झाड़ी में खीचने का मामला प्रकाश में आया है महिला की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध सुसंगत धाराओ में मुकदमे पंजीकृत किया है।
महिला गुड्डी ने ग्रा० हंसवर ने थाने में दिये गये तहरीर में बताया कि विगत दिनो वह हंसवर में धार्मिक कार्यक्रम में पति के साथ गयी थी पति थोडा आगे निकल गया।
इसी बीच मौका पाकर चन्द्रेश सोनी s/o वेचूलाल सोनी नि०ग्रा० हंसवर ने गन्दी नीयत से प्रार्थिनी का हाथ पकड़कर झांड़ी में खीचने लगा प्रार्थिनी ने विरोध किया हल्ला गोहार सुन कर प्रार्थिनी का पति जब तक आता तब तक विपक्षी फरार हो गया।
महिला की तहरीर पर हंसवर पुलिस ने सुसंगत धाराओ में आरोपी के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया ।
थानाध्यक्ष ने बताया कि महिला की तहरीर पर आरोपी के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है