Ayodhya

धर्मेंद्र यादव पूर्व सांसद का सपाइयों ने माला पहनाकर स्वागत किया

जलालपुर, अंबेडकर नगर।सपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व सांसद धर्मेद्र यादव का जनपद आगमन पर सपाइयों ने जलालपुर में जगह जगह भव्य स्वागत किया। तहसील क्षेत्र के रकबा गांव में एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने आये पूर्व सपा सांसद के स्वागत के लिए नगर के सपा कार्यालय में, नगर पालिका के पास कार्यकर्ताओं ने काफी उल्लासपूर्वक फूल माला के साथ स्वागत किया।

इसी कड़ी में धर्मेद्र यादव श्री मुलायम सिंह यादव महिला महाविद्यालय जलालपुर भी पहुंचे जहां महाविद्यालय के प्रबन्धक फूलचंद यादव के नेतृत्व में उन का स्वागत किया गया इस अवसर पर सपा कार्यकर्ताओं से धर्मेद्र यादव मुखातिब भी हुए और उनमें उत्साह भरते हुए कहा कि अभी से मिशन 2024 की तैयारी में सभी जुट जाएं आने वाला दिन सपा का ही है।

धर्मेंद्र यादव ने मुलायम सिंह यादव महिला महाविद्यालय के प्रबन्धक फूलचंद यादव को नेता जी के नाम पर महिला शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए चल रहे महाविद्यालय के लिए बधाई दी। इस के पूर्व धर्मेद्र यादव नगर पालिका परिषद जलालपुर भी गये जहां पूर्व चेयरमैन अबुल बशर अंसारी ने उन का स्वागत किया स्वागत करने वालो में विधान सभा अध्यक्ष अखिलेश यादव,जिलापंचायत सदस्य आलोक सिंह यादव,अनीसुर्रहमान, किरदार मेंहदी,अकबर अंसारी समेत अन्य सपा नेता मौजूद रहे।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!