Ayodhya

धक्का देकर गिराने तथा मजदूरों को भड़काने के माले में पुलिस ने किया मामला दर्ज

टांडा (अम्बेडकरनगर) एनटीपीसी गेट के निकट धक्का देकर गिराने तथा मजदूरों को भड़काने के माले में पुलिस ने मामला,दर्ज कर लिया है. अलीगंज में दिये गये तहरीर में बताया कि आशीष इंटर प्राइजेज स्टेशन रोड पारीक्षा झांसी उत्तर प्रदेश की फर्म का वह वर्कर है। प्रार्थी अपनी फर्म का कार्य एन०टी०पी०सी० टाण्डा अम्बेडकरनगर में करता है।

फर्म में कई मजदूर कार्य करते है प्रार्थी की फर्म ने जुलाई माह 2022 में जय प्रकाश मौर्य निवासी दलपतपुर जमालपुर जिला बलिया (उ0प्र0) को कार्य दिया गया था। इस कार्य में जयप्रकाश ने आनन्द श्रीवास्तव निवासी चनहा पकड़ी, सारंगपुर पोस्ट कटेहरी जिला अम्बेडकरनगर तथा सरोज कुमार को कार्य पर लगा रखा गया था इन तीनो व्यक्तियों के द्वारा न तो समय पर कार्य किया गया और मजदूरी का अनुचित भुगतान भी ले लिया।

इसके बाद जय प्रकाश मौर्य, आनन्द श्रीवास्तव व सरोज कुमार दिनांक 14 अक्टूबर 2022 को समय 11.30 बजे लगभग एन.टी.पी.सी. गेट नं0 -1 से करीब 100 मीटर पहले मेरी बाइक रोककर मुझे धक्का देकर गिरा दिया इसके बाद साइट पे आकर कार्यरत अन्य मजदूरों को भड़काने लगे तथा गाली गलौज करने लगे स्टाप ने जब इन लोगो को मना किया तो उनको जान से मारने की धमकी देते हुए कहने लगे काम नही दोगे तो हम कम्पनी को बदनाम कर देगें आशीष की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!