Ayodhya
दो सगी बहनों की संदिग्ध में पंखे से लटकती मिली लाश, कोहराम

अंबेडकरनगर। पंखे से एक ही रस्सी के सहारे लटकती मिली दो बहनों का शव मिलने से सनसनी फैल गई।दोनों बहनों का शव देख गांव और घर में कोहराम मच गया। घटना जलालपुर कोतवाली के मथुरा रसूलपुर गांव में शनिवार देर शाम को घटित हुई थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझा बुझाकर पोस्टमार्टम के लिए तैयार कर लिया।17 मई की शाम लगभग 7.30 बजे के करीब गांव निवासी अमित मिश्र की दो पुत्रियों आंचल उम्र 17 और पलक उम्र लगभग 15 जो क्रमशः इंटरमीडिएट और हाईस्कूल की छात्रा है उनका शव एक ही रस्सी के सहारे पंखे से लटका मिला।दोनों बहनों का शव देख परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर जलालपुर पुलिस घटना पर मौजूद है।