Ayodhya
दो लोगों पर महिला ने लगाये चोरी के आरोप

-
दो लोगों पर महिला ने लगाये चोरी के आरोप
टांडा,अम्बेडकरनगर। एक महिला ने गांव के ही दो लोगों पर दरवाजा तोड़कर कर चोरी करने का आरोप लगाया है। पीड़ित महिला ने थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है। ममता निवासी बिहरोजपुर ने टांडा कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि बीते दिनो विपक्षियों द्वारा उसका दरवाजा तोड़कर घर में घुसकर 20 हजार रूपये नगद, कान का कुन्डल, मंगल सूत्र, पायल,करधन आदि चोरी कर लिये है जब वह वापस आई तो दरवाजा टूटा हुआ। घर का सामान बिखरा था मैनें विपक्षीगणों तो पूंछा तो वे आमादा फौजदारी हो गये। मुझे आशंका है कि विपक्षीगणों द्वारा ही मेरे घर में चोरी की गयी है। टांडा कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है जांच कर कार्रवाई की जायेगी।