Ayodhya

दो महिलाओ की प्रताड़ना से पिता की मौत होने के आरोप लगा पुत्र ने दर्ज कराया मुकदमा

टांडा(अम्बेडकरनगर). दो महिलाओ द्वारा प्रताड़ित करने से पिता की मौत होने के आरोप करमपुर बरसांवा निवासी एक युवक ने लगाया है युवक की तहरीर पर पुलिस ने महिलाओ के विरुद्ध सुसंगत धाराओ में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है.

विनय निषाद पुत्र शीत बसन्त निषाद निवासी ग्राम करमपुर बरसांवा (गोविन्दपुर ) ने थाना इब्राहिमपुर में तहरीर देकर बताया कि मेरे गांव की रीता निषाद पत्नी रामधनी निषाद व मकुनादेवी पत्नी लालमन निषाद का मेरे पिता शीत वसन्त से मिलना जुलना काफी दिनों से चल रहा था। मेरे पिता शीत बसन्त उम्र करीब 40 वर्ष पुत्र श्री रामसंवारे निषाद की मृत्यु संदिग्ध परिस्थितियों में दिनांक 30/11/2022 को शाम करीब 7 बजे हो गयी। उनके शव का पोस्टमार्टम होने के पश्चात दिनांक 02/12/2022 को उनका दाह संस्कार कर दिया गया । मुझे विश्वास है कि मेरे पिता की मृत्यु उपरोक्त महिलाओं की प्रताड़ना से हुई है थानाध्यक्ष सुनील कुमार पांडेय ने बताया कि युवक की तहरीर पर महिलाओ के विरुद्ध सुसंगत धाराओ में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है ।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!