Ayodhya
दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत में 1 घायल, ग्रामीणों ने कराया समझौता

जलालपुर, अम्बेडकर नगर।दो बाइकों की आमने-सामने हुई टक्कर में चालक गंभीर रूप से घायल हो गया तथा पीछे बैठे व्यक्ति को हल्की-फुल्की चोटें आई। मामला मालीपुर थानाक्षेत्र के रुधौली माफी गांव का है। जहां गांव के ही सुभाष गुप्ता पुत्र मेवालाल के साथ हरिश्चंद्र पुत्र रामअजोर बाइक पर कही जा रहे थे तभी सामने से आ रही एक दूसरी बाइक की सीधी टक्कर हो गयी।
घटना स्थल पर पहुंचे ग्रामीणों ने एम्बुलेंस के जरिये गंभीर रूप से घायल सुभाष व मामूली चोटिल हरिश्चन्द्र को अस्पताल पहुंचाया। समाचार लिखे जाने तक ग्रामीणों ने दूसरे बाइक चालक को रोक रखा था व सुलह समझौते का प्रयास किया जा रहा था।