दो दोस्तों के बीच कहासुनी में हुई जमकर मारपीट, इलाज के दौरान एक की मौत

टांडा (अंबेडकरनगर) टांडा कोतवाली क्षेत्र के रामपुर कला गांव में शुक्रवार दोपहर मामूली विवाद के बाद दो दोस्तों के बीच कहासुनी इतना बढ़ गई कि दोनों में जमकर मारपीट हो गई। मारपीट में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजनों ने दोनों को गंभीर हालत में पीजीआई सद्दरपुर पहुंचाया, जहां से उनकी हालत देखकर ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान एक युवक शकील (29 वर्ष) की मौत हो गई, जबकि दूसरे युवक इन्द्रेश का इलाज जारी है।
जानकारी के मुताबिक कोतवाली शुक्रवार दोपहर एक बजे दोनो दोस्त शकील और इन्द्रेश के बीच किसी बात को लेकर आपस में झगड़ा हुआ था। गाली गलौज के बाद दोनों ने एक-दूसरे पर डंडों से हमला कर दिया। जिससे दोनो बुरी तरह घायल हो गये । दोनो के परिजन ने अलग-अलग राजकीय मेडिकल कॉलेज सद्दरपुर ले गये जहां से दोनो की गम्भीर हालत देखकर चिकित्सकों ने ट्रामा सेंटर रिफर कर दिया ।
एक पक्ष शकील के तरफ से उसके भाई सलीम पुत्र सर्वीय रशीद तथा दूसरे पक्ष से इन्द्रेश की तरफ से उसके पिता टीकूलाल विश्वकर्मा पुत्र सव. इन्द्रजीत ने एक-दूसरे के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान शकील की मौत हो गयी
पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
—————————–
शकील के चार भाई सलीम,सलीम,हाफिज,मुकीम है सभी शादी-शुद्धा है केवल शकील की शादी नही हुई है ।
———