दोस्तपुर क्षेत्र के अवैध पैथोलॉजी सेंटरों के विरुद्ध कार्यवाही के बजाय विभाग में बनाया दुधारू गाय

दोस्तपुर,सुल्तानपुर। क्षेत्र में अवैध पैथोलॉजी सेंटर और हॉस्पिटलों के साथ झोलाछाप डॉक्टरों की भरमार है जिनकी जांच में विभाग कार्यवाही करने के बजाय इन्हें दुधारू गाय बने हुए हैं। आपको हम अवगत कराते चले की अखंडनगर रोड पर डॉक्टरो के आवास के सामने स्मार्ट पैथोलॉजी पर नाक कान गला के विशेषज्ञ स्मार्ट पैथोलॉजी के जस्ट सामने खुले मे धूप गर्दा मिट्टी को अनदेखी करते हुए इलाज कर रहे है ऐसे मे अगर किसी मरीज को इन्फेक्शन हो जाये तो उस मरीज का जिम्मेदार कौन होगा जब इस पत्रकार ने उक्त डॉक्टर से मुलाकात कर इनकी डिग्री के विषय में जानना चाहा तो उक्त डॉक्टर ने पत्रकार से मास कम्युनिकेशन की डिग्री और आईडी कार्ड माँग लिया तो पत्रकार ने अपनी तीन वार्षिय मास कम्युनिकेशन इलेक्ट्रानिक मीडिया से डिप्लोमा व हिन्दमोर्चा से प्रधान संपादक द्वारा आईडी कार्ड को दिखाया लेकिन ये उक्त डॉक्टर साहब अपने आप कुर्सी छोड़कर अपने किराये के आवास में चले गए पत्रकार काफी देर तक बैठ कर डॉक्टर साहब का इंतजार करता रहा मगर डॉक्टर साहब निकल कर नहीं आये ऐसे में हिन्दमोर्चा के पत्रकार दोस्तपुर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ. अजीत यादव को ऐसे डॉक्टर के विषय में अवगत कराया अब देखना यह है कि अधीक्षक दोस्तपुर आगे क्या कार्यवाही करते है अथवा माहवारी तय होने के चलते अनदेखी करते रहेंगे।