Ayodhya
देवर के खिलाफ भाभी ने दर्ज कराया मुकदमा

-
देवर के खिलाफ भाभी ने दर्ज कराया मुकदमा
टांडा,अम्बेडकरनगर। मामूली विवाद में देवर ने भाभी की जमकर पिटाई की जिससे वह लहूलुहान हो गयी, पीड़ित महिला की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। पुनीता यादव पत्नी फूलचन्द्र यादव ग्राम महमदपुर पदारथ ने थाना बसखारी में तहरीर देकर बताया कि प्रार्थिनी का देवर राम अकबाल पुत्र महादेव ग्राम पता उपरोक्त आये दिन प्रार्थिनी को मारता पिटता है जिसमें सुलह भी हुआ था परन्तु विपक्षी राम अकबाल पुत्र महादेव निवासी उपरोक्त अपने सरकशी के बल पर बीते दिनो प्रार्थिनी को लाठी डन्डा लेकर माँ बहन की भद्दी-भद्दी गाली देते हुए मारे पीटे हैं और कहे कि अगर कही गई तो जान से खत्म कर देगे। जिससे प्रार्थिनी काफी डही हुई है।