देखें वीडियो, विवाहिता की हत्या कर शव को गायब करने का ससुरारी जनों पर भाई ने लगाया आरोप

-
देखें वीडियो,विवाहिता की हत्या कर शव को गायब करने का ससुरारी जनों पर भाई ने लगाया आरोप
जलालपुर। अंबेडकरनगर। अपनी बहन और 4 वर्षीय भांजे की खोज करते थक चुके भाई ने बहन की ससुराली जनों पर हत्या कर शव गायब करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने जीजा को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दिया है किंतु बहन का अभी तक पता नहीं चला है। बहन के गायब होने से पूरा परिवार सदमे में है। प्रकरण जैतपुर थाना के छीतन पट्टी गांव का है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मालीपुर थाना के भिसवा चितौना गांव निवासी सूर्यमणि उर्फ हैप्पी तिवारी ने अपनी बहन की शादी जैतपुर थाना की छितनपट्टी गांव में किया था। पीड़ित का जीजा और सास ससुर बहन को आए दिन मारपीट गाली गलौज करते रहते थे। बीते 18 अगस्त को हैप्पी की बहन और उसका 4 वर्षी भांजा ससुराल से गायब हो गया।
हैप्पी के जीजा ने बहन को गायब होने की सूचना लगभग 8:00 बजे मायके वालों को दिया। मायके वालों ने इसकी सूचना जैतपुर थाने को दी और ससुराली जनों पर हत्या कर शव गायब करने का आरोप लगाया किंतु पुलिस ने तहरीर बदलवाकर गुमशुदगी की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया पीड़ित है।भाई ने बताया कि मेरी बहन ससुराली जानी के प्रताड़ना से आहत थी। उसके साथ मारपीट गाली गलौज किया जा रहा था।
मुझे उम्मीद है कि मेरी बहन की हत्या कर शव को कहीं फेंक दिया गया। इस प्रकरण पर कई सवाल उठ रहे हैं।पहला सवाल यही है यदि हैप्पी की बहन घर से कपड़ा बैग और पुत्र को लेकर गई तो उसी समय मायके वालों को अथवा पुलिस को ससुराली जनों ने सूचना क्यों नहीं दिया। यही सवाल शंका पैदा करने के लिए काफी है। यदि मायके वाले थाना नहीं पहुंचते की इतनी बड़ी घटना की पुलिस को सूचना नहीं थी।
जीजा हिरासत में है पुलिस कांवरियों के सेवा में जुटी है ऐसे में हैप्पी की बहन और भांजी भांजा कहां है इसका पता लगाने में पुलिस के सामने दिक्कत हो रही है। थानाध्यक्ष राकेश कुमार का कहना है कि लड़की की मोबाइल की लोकेशन और कॉल डिटेल मंगाई जा रही है। पुलिस खोजबीन और जांच में जुटी है जल्द ही इस घटना घटना का खुलासा हो जाएगा।