Ayodhya

देखें वीडियो…..अत्याचार के खिलाफ सपा प्रदेश सचिव एरावती शर्मा के नेतृत्व मे निकाला कैन्डिल मार्च

  • देखें वीडियो…..अत्याचार के खिलाफ सपा प्रदेश सचिव एरावती शर्मा के नेतृत्व मे निकाला कैन्डिल मार्च

  • कादीपुर व दोस्तपुर में सपाइयों का कार्यक्रम आयोजित

दोस्तपुर ,सुल्तानपुर |जनपद सुलतानपुर , अमेठी व अम्बेडकर के प्रभारी व प्रदेश सचिव एरावती शर्मा ने योगी आदित्यनाथ के सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि जब बाबा से राज्य नहीं सम्भाला जा रहा है तो उन्हें मुख्यमंत्री की कुर्सी से इस्तीफा दे दे हम यह नहीं कह रहे कि क्या हो रहा है जनता भी देख रही है उत्तर प्रदेश के हर जनता से पूछ ले यही नहीं भाजपा के कार्य कर्ता भी इस बात को दबी जुबान मे कहने लगे कि इस सरकार मे तो भ्रष्टाचार इस चरम सीमा तक पहुँच गयी है कि हर चीज की कीमत हर बिभाग मे बन चुकी है.

इस सरकार मे सब कुछ देखने के बाद यह कहावत याद आने लगी है कि घटना के पहले ही हर चीज चौबीस घंटे के पहले पता रहता है कि सुबह क्या होने वाला चाहे वह थाना हो चाहे वह नगर पंचायत हो चाहे वह पीड्लू डी बिभाग हो चाहे वह ब्लॉक हो शिक्षा का मन्दिर बोले जाने वाला स्कूल हो ऐसे कई बिभाग और भी है हर जगह जहाँ पर रेट खुले हुए है इस तरह से हर तरफ हो रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ आज एरावती शर्मा प्रदेश सचिव ने कैन्डिल मार्च निकाल कर भाजपा सरकार का बिरोध प्रकट किया |

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!