Ayodhya

दुर्घटना में मृत युवक के शव सड़क पर प्रदर्शन प्रकरण में 63 के खिलाफ पुलिस ने की कार्यवाही

अम्बेडकरनगर। दुर्घटना में मृत युवक का शव सड़क पर रखकर पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाकर जाम लगाने के मामले में उपनिरीक्षक की तहरीर पर पुलिस ने 13 ज्ञात,40 अज्ञात पुरुष और 10 अज्ञात महिलाओं के विरुद्ध सड़क जाम करने समेत अन्य कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। प्रकरण मालीपुर थाना के मालीपुर चौराहे का है जहां जाम के चलते घंटों अफरातफरी का माहौल रहा। विदित हो कि मालीपुर थाना के जगतूपुर बिल्टई गांव निवासी दीपक उर्फ दीपू अपने दो साथियों के साथ कावड़ यात्रा में शामिल होने के लिए कपड़ा समेत अन्य सामान खरीदने बाइक से मालीपुर आ रहा था। इसी दौरान अकबरपुर मार्ग पर आर डी टेंट हाउस के पास ट्रैक्टर से भिड़ंत हो गई थी। तत्समय चालक दीपू समेत अन्य दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए थे।तीनों को गंभीर अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जलालपुर ले जाया गया जहां चिकित्सक ने दीपू को मृत घोषित कर दिया और दोनों युवकों को बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया था।जलालपुर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था।बीते शनिवार को जब युवक का शव पोस्टमार्टम के बाद घर आया तो परिजनों ने पुलिस द्वारा अज्ञात वाहन के विरुद्ध गलत और फर्जी मुकदमा दर्ज करने का आरोप लगाना शुरू कर दिया। परिजनों का आरोप था कि दुर्घटना में जिंदा बचे दोनों युवक दुर्घटना ट्रैक्टर द्वारा किया गया बताया गया है। जो खपुरा खानपुर उमरन गांव निवासी अंगद सिंह का है जिसे उसका पुत्र चला रहा था। किंतु पुलिस ट्रैक्टर से दुर्घटना मानने के बजाय स्कूल बस पर अड़ी रही।जिससे नाराज ग्रामीणों ने शव पिकअप पर रखकर मालीपुर चौराहे आए और शव सड़क पर रखकर प्रदर्शन करने लगे। प्रदर्शन की सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी श्यामदेव उपजिलाधिकारी राहुल गुप्ता सीओ अनूप सिंह के साथ कई थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों से बातचीत शुरू कर शव हटाने की अपील करती रही किंतु परिजन ट्रैक्टर मालिक अंगद सिंह आदि के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने और ट्रैक्टर और चालक को हिरासत में लेने तक शव सड़क पर ही रखने पर अड़ी रहीं। अंततः पुलिस ने अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी के आदेश पर ट्रैक्टर मालिक के विरुद्ध हिट एंड रन लापरवाही पूर्वक ट्रैक्टर चालने आदि की धारा में मुकदमा दर्ज कर एफ आई आर की कापी परिवार को देने के बाद परिजन युवक का शव दाह संस्कार के लिए लेकर चले गए। सड़क से शव ले जाने के बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली।इसके बाद पुलिस ने उपनिरीक्षक वर्षा यादव की तहरीर पर सहदेव, जगदीश, जगदीश की पत्नी, राजीतराम, सुदर्शन, छल्लन सिंह, धर्मेंद्र, सोनू, मनीराम, सौरभ, संजय, राम अशीष, मायाराम के साथ 40ज्ञात पुरुष और 10 अज्ञात महिलाओं के विरुद्ध सड़क जाम करने समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी श्यामदेव ने बताया कि सड़क जाम कर उपद्रव करना कानूनी अपराध है।सड़क जाम से यात्रियों राहगीरों को काफी समस्या हुई है लिहाजा उक्त के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर विवेचना का आदेश दिया गया है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!