Ayodhya

दुनिया में नहीं रहे हैंडलूम व पावरलूम के प्रमुख व्यवसायी प्रेम कुमार खन्ना

 

अंबेडकरनगर। जलालपुर कस्बा के प्रमुख व्यवसायी, हैंडलूम तथा पावरलूम आढ़त के सूत्रधार रहे प्रेमकुमार खन्ना उर्फ बच्चे बाबू दुनिया में नहीं रहे। मंगलवार की सुबह नगर के मेन बाजार स्थित निवास पर उन्होंने अंतिम सांस ली। उस्मानपुर स्थित बालाघाट पर शाम को उनका अंतिम संस्कार हुआ। उनके बेटे शरद कुमार खन्ना उर्फ काका ने पार्थिव शरीर को मुखाग्नि दी। कस्बे वासियों व बुनकरों के बीच लोकप्रिय रहे खन्ना काफी दिनों से बीमार चल रहे थे।81वर्षीय खन्ना सरल स्वभाव एवं असाधारण व्यक्तित्व के धनी थे। उनके निधन की खबर लगते ही समूचे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गयी। उनके निधन पर रामप्रकाश यादव, संदीप अग्रहरि,पूर्व पालिकाध्यक्ष कमर हयात अंसारी, नदीम अंसारी, आफताब अहमद, पूर्व प्राचार्य डॉ एसबी सिंह,सुरेंद्र सोनी,संजीव मिश्रा, इब्ने अली जाफरी, सुरेश गुप्ता, रामजीत आदि ने गहरा शोक व्यक्त किया है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!