दुकान बंद कर घर जा रहे बाप व बेटे को दबंगों ने बाइक रोकवा कर की पिटाई, मुकदमा दर्ज

-
दुकान बंद कर घर जा रहे बाप व बेटे को दबंगों ने बाइक रोकवा कर की पिटाई, मुकदमा दर्ज
टाडा,अम्बेडकरनगर |दुकान बंद कर घर जा रहे पिता पुत्र की रास्ते मे रोकर दबंगो ने की जमकर पिटाई, जिससे वह लहुलुहान हो गये, पीडित की तहरीर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।
पीडित द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्र में बताया की प्रार्थी चन्द्र सिंह उर्फ सोनू पुत्र काशी राम गुप्ता निवासी ग्राम विहरई थाना अलीगंज का निवासी हूं बीते दिनों लगभग 8.बजे अपनी दुकान बन्द कर अपने पिता को पल्सर पर पीछे बैठाकर घर के लिए निकला अन्धेरे में नहर की पटरी ग्राम सभा हकीमपुर शरीफपुर कलवरिया नहर से पहले तीन व्यक्ति पहले से सफेद अपाची से खड़े थे.
जब उनके करीब पहुंचा तो हाथ से इसारा कर रोके जब प्रार्थी अपनी गाड़ी रोका तभी उसमें से एक व्यक्ति यह कहते हुये शाले गुन्डा बनते हो लड़की छेड़ते हो मोटर साइकिल से चाभी निकाल लिया और दो व्यक्ति मुझे गाली धमकी देते हुये किसी नुकीले इन्डे से मारने लगे बचाव में मेरे पिता को मारे जिससे सिर में चोट लगी और खून गिरने लगा तभी हम लोग गुहार लगाये कि पीछे से एक मोटर साइकिल चलाते और दो लोग दौड़ते हुये आ गये तभी राहगीरो को देख दोनो बाइक सवार दाग देने की धमकी देते हुये भाग गये ।पीडित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत करते हुए जांच शुरू कर दी है।