Ayodhya

दीवाल निर्माण के दौरान महिलाओं से विवाद प्रकरण की पुलिस की जांच शुरू

 

जलालपुर,अंबेडकरनगर। दीवाल निर्माण करने के दौरान महिलाओं के बीच हुए विवाद को लेकर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। मामला कोतवाली अंतर्गत बड़ागांव भरौली का है। पीड़ित अंशिका विश्वकर्मा ने बताया कि उसके घर पर दीवार की जोड़ाई का काम चल रहा था। उसकी मां संगीता, बहन अनुष्का और वह स्वयं घर पर रहकर हो रहे दीवार निर्माण कार्य की देखरेख कर रही थी। इतने में ही विपक्षी अरुण कुमार उसकी पत्नी रेनू तथा गुलाबा पत्नी राम सिंगर आए और उन पर हमला कर दिया। पेट में चोट लगने की वजह से संगीता देवी बेहोश होकर गिर गई, इसके बावजूद विपक्षियों द्वारा उसे व उसकी बहन को घर में घुसकर मारा पीटा गया। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि विपक्षियों द्वारा उसे पर जान से मारने की नीयत से लाठी डंडे और कुल्हाड़ी से हमला किया गया। मारपीट से भयभीत पीड़िता पुलिस को तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की थी। कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!