Ayodhya

दहेज लोभियों ने विवाहिता को घर से निकाला, आरोपियों के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत

  • दहेज लोभियों ने विवाहिता को घर से निकाला, आरोपियों के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत

जलालपुर, अम्बेडकरनगर। शादी के लगभग दो वर्ष के बाद पांच लाख रूपये और सोने की चेन व अंगूठी की मांग करते हुए ससुरालीजनों ने विवाहिता को उसके दुधमुँहे बच्चे समेत मारपीट कर घर से निकाल दिया। मामला कटका थाना क्षेत्र के राजापुर कठुमा गांव का है। उक्त गांव की निवासिनी युवती पुत्री स्व. राधेश्याम पांडेय का विवाह राजन पांडेय पुत्र हरिवंश पांडेय निवासी ग्राम भैंसासुर पाती थाना अहिरौला जनपद आजमगढ़ के साथ 20 नवंबर 2021 को हिंदू रीति रिवाज के साथ हुआ था।

शादी के पश्चात दोनों को एक पुत्री भी पैदा हुई जिसका नाम मानवी पांडेय है जो की अभी दस माह की है। विवाह के समय प्रार्थिनी के घर वालों द्वारा अपनी क्षमता के अनुसार शादी के उपहार व दहेज दिया गया था किंतु ससुरालीजन इससे से खुश नहीं थे।

शादी के कुछ दिन बाद से ही पति राजन पांडेय, ससुर हरिवंश पांडेय, सास आरती पांडेय, जेठ राकेश पांडेय व जेठानी सुमन पांडेय पांच लाख रूपये तथा सोने की चेन व अंगूठी की मांग करने लगे। इस बीच जब प्रार्थिनी अपने मायके से ससुराल पहुंची तो उसे पता चला कि उसके ससुरालीजनों ने उसके पति की दूसरी शादी भी करवा दी है।

ससुरालीजनों द्वारा मांगे गए दहेज को देने में असमर्थता व्यक्त करने पर उन लोगों ने एकजुट होकर विगत दिनांक छह सितंबर को मारपीट करते हुए प्रार्थिनी के समस्त कपड़े जेवरात आदि रख लिए और उसे घर से बाहर निकाल दिया और वापस लौटने पर जान से मारने की धमकी भी दी। अपने साथ हुए उत्पीड़न से आहत प्रार्थिनी ने घटना की सूचना कटका थाने में देते हुए उचित कार्यवाही की गुहार लगाई जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जांच प्रारंभ कर दी है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!