दहेज लोभियों के खिलाफ विवाहिता ने दर्ज कराया एफआईआर, मामला फतेहपुर मोहिबपुर का

-
दहेज लोभियों के खिलाफ विवाहिता ने दर्ज कराया एफआईआर, मामला फतेहपुर मोहिबपुर का
जलालपुर, अंबेडकरनगर। 4 वर्ष के बच्चे की पीड़िता मां ने ससुराल पक्ष के लोगों द्वारा और अधिक दहेज की मांग को लेकर किए जा रहे उत्पीड़न के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस ने प्रकरण में पांच लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामला कोतवाली अन्तर्गत फतेहपुर मोहिबपुर गांव का है। पीड़िता तैयबा खातून ने पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि उसका विवाह अकबर अली निवासी वचन चंद पटी, थाना दोस्तपुर जनपद सुल्तानपुर के साथ 5 वर्ष पूर्व हुआ था। दोनो की शादी से 4 वर्ष की एक बच्ची भी है।
ससुराल पक्ष के लोग 2 लाख रुपए और मोटरसाइकिल की मांग को लेकर उत्पीड़न कर रहे हैं। पीड़िता ने यह भी कहा है कि सास ससुर और नंदोई समेत ससुरालीजन अश्लील गालियां देते हुए जान से मारने और तलाक देने की धमकी दे रहे हैं। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने पति अकबर अली समेत तारो बेगम,आसमा,मकसूद अली और मो. मुजाहिद के विरुद्ध दहेज प्रतिषेध अधिनियम समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।