Ayodhya

दहीरपुर में विवाहिता की मौत प्रकरण में 2 गिरफ्तार, अन्य घूम रहे आरोपियों पर अकबरपुर पुलिस मेहरबान

  • 👉8 फरवरी 23 को शादी और 15 मई की आधी रात ससुराल में फंदे से लटकी मिली लाश
  • 👉दहेज लोभियो के पर कब तक मेहरबान रहेगी अकबरपुर कोतवाली पुलिस को लेकर चर्चा

अंबेडकरनगर। विगत दिनों अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत स्थित ग्राम दहिर पुर में नव विवाहिता रूपम प्रजापति की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के मामले में अकबरपुर कोतवाली द्वारा रिपोर्ट तो दर्ज कर ली गई परंतु अभी तक घटना में शामिल 2 ही गिरफ्तार हो चुके हैं अन्य अभियुक्त पुलिस के पकड़ से दूर हैं जिन पर मेहरबान होना बताया जा रहा है |

बताते चलें कि अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत स्थित ग्राम पंचायत लालापुर महमदपुर निवासी राम मिलन ने 8 फरवरी 23 को अपनी पुत्री रूपम की शादी इसी कोतवाली अंतर्गत दहीर पुर में निवासी लालमन पुत्र रामबचन के साथ किया था। शादी की सारी रस्में पूरी हो गई लड़की भी ससुराल से वापस मायके चली आई और दोबारा फिर उसकी विदाई 8 मई को ससुराल के लिए हो गया था |

लड़की ससुराल भी पहुंच गई लेकिन ससुराल पक्ष वालों को क्या हो गया कि एक सप्ताह के अंदर ही ससुराल के लोगों ने लड़की के साथ इतना घिनौना कृत्य किया कि 15 मई के रात लड़की को मौत के घाट उतार दिया। निर्दई षड्यंत्र कारियों द्वारा लड़की के मायके में मध्य रात्रि को मौत की सूचना देते हुए बताया गया कि तुम्हारी लड़की रूपम की मृत्यु हो गई है और हम लोग उसको लेकर जिला अस्पताल आए हुए हैं।

मायके वाले जब जिला अस्पताल पहुंचते हैं तो देखते हैं कि लड़की की मृत्यु स्वाभाविक नहीं बल्कि उसे निर्दयता पूर्वक मौत के घाट उतारा गया है। मायके पक्ष वालों ने घटना की तहरीर अकबरपुर कोतवाली में देते हुए न्याय की गुहार लगाई तो संबंधित कोतवाल द्वारा मामले में परिवार के 9 लोगों के ऊपर धारा 498(A), 304(B) दहेज प्रतिषेध अधिनियम 3व4, की रिपोर्ट दर्ज कर लिया गया जिसमें अभी तक दो गिरफ्तार हुए हैं अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए आज तक पुलिस ने कोई कदम ही नहीं उठाया।

ऐसे दहेज लोभीयों पर पुलिस का ढुलमुल रवैया चल रहा है | अभियुक्तों की गिरफ्तारी न होने से बेखौफ घटना को अंजाम देकर घूम रहे हैं जिसे लेकर क्षेत्र में चर्चा है कि पुलिस ने मामले में मोटी रकम का सौदा कर लिया है |इसी के चलते जांच का बहाना बताते हुए उन्हें संरक्षण दिया जा रहा है |

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!