दस लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ एक व्यक्ति को पुलिस ने किया गिरफ्तार

टांडा(अम्बेडकरनगर)मुखबिर की सूचना पर दस लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ एक व्यक्ति को पुलिस गिरफ्तार कर न्यायालय चलान कर दिया है । सब इंस्पेक्टर ब्रम्हानन्द सिंह मय हमराही का० कमलेश यादव का विजय प्रताप सिंह थाना हाजा से रवाना होकर केदारनगर बाजार के पास पहुँचा दारु शराब की अवैध विक्री के सम्बन्ध में बातचीत कर रहे थे तभी जरिये मुखबिर खास सूचना मिली की एक व्यक्ति एक प्लास्टिक की सफेद पिपिया में कच्ची शराब लिये निनावों की तरफ से नसरुल्लाहपुर की तरफ से आ रहा है.
यदि इस सूचना पर विश्वास करके मुखबिर को साथ लेकर मय हमराही नसरुल्लाहपुर निनावाँ मोड़ पर आये तो मुखबिर द्वारा दूर से इशारा करके व दिखाकर वापस चला गया ज्यो ही हम लोग आगे बढ़े हम पुलिस वालों को देखकर वह व्यक्ति पीछे मुड़कर वापस निनावों के तरफ तेज कदमों से जाने लगा इस पर घेर कर उस व्यक्ति को निनावों राइस मील नहर के किनारे पकड़ लिया गया।
पकड़े गये व्यक्ति से जामा तलाशी लेते हुए नाम पता पूछा गया तो उसने अपना नाम उग्रसेन वर्मा पुत्र स्व0 कमला प्रसाद निवासी ग्राम गोसरपुर थाना बेवाना जनपद अम्बेडकरनगर उम्र 38 वर्ष बताया। जामा तलाशी में दाहिने हाथ में पकडे प्लास्टिक की सफेद पिपिया में उस व्यक्ति से लगभग 10 लीटर तरल पदार्थ द्रव बरामद हुआ। पिपिया के ढक्कन को खोलकर स्वंय / हमराहियों ने सुँघा तो अवैध कच्ची शराब की बूँ आ रही थी। इब्राहिमपुर पुलिस ने पकड़े व्यकि के विरुद्ध सुसंगत धाराओ में मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय चलान कर दिया है ।