दलित की पिटाई करने वाले दबंगों के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

-
दलित की पिटाई करने वाले दबंगों के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
टाडा ,अम्बेडकरनगर | पुरानी रंजीश को लेकर एक पक्ष ने की घर मे घुस कर पिटाई तथा जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए दी जान से मारने की धमकी, पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने विभिन्न धाराओ मे मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।
पीडित द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्र में बताया की प्रार्थिनी मनभौता देवी पत्नी लल्लन कन्नौजिया मोहल्ला हयातगंज, थाना को० टाण्डा की निवासिनी है। प्रार्थिनी का पुत्र शिवम बीते दिनों को रामलीला देखने के लिए गया था परन्तु रामलीला न देखकर प्रार्थीनी का लडका तुरन्त घर वापस आ गया समय लगभग 9.30 वजे रात्रि मे विपक्षीगण छोटू व रोहित पुत्रगण सुधीर विश्वकर्मा कुमकुम पुत्री सुधीर विश्वकर्मा तथा रोहित की माँ पुरानी रंजिस को लेकर एकराय होकर प्रार्थिनी के दरवाजे पर आये और धोवी जाति साले जाति सूचक शब्दो का प्रयोग करते हुए भद्दी गालिया देने लगे ।
घर पर मौजूद जब प्रार्थनी का पुत्र शिवम गाली देने से मना करने लगा तो विपक्षीगण प्रार्थिनी के पुत्र को जान से मारने के लिए दौडा लिये प्रार्थिनी का पुत्र जान बचाने के लिए घर के अन्दर भागा तो विपक्षीगण जबरन घर में घुस गये और प्रार्थिनी के पुत्र को घसीट कर घर से बाहर उठा ले गये और विपक्षीगण उपरोक्त लात, घूसा, मूका से मारने लगे हल्ला गुहार पर विपक्षीगण जान मारने की धमकी देते हुए भाग गये, पीडित की तहरीर पर पुलिस ने एसटी एससी सहित विभिन्न धाराओ मे मुकदमा पंजीकृत करते हुए जांच शुरू कर दी है ।