दरियापुर अहेथा के ग्रामीणों ने एसडीएम से की जल निकाली की समस्या निदान की मांग

अम्बेडकरनगर। सदर तहसील अकबरपुर क्षेत्र के मौजा अहेथा पुरवा दरियापुर के ग्रामीणों ने जल भराव को लेकर उपजिलाधिकारी व मुख्यमंत्री उ.प्र. शासन को शिकायती पत्र भेजकर शिकायती पत्र भेजकर समस्या निराकरण कराये जाने की मांग किया है। उक्त गांव के हरीराम,सदावृज,रेखा,सुमन,संतोष,सुबास,राजेन्द्र,रीना, सुनीता, मालती, शकुन्तला,मीरा देवी, माधुरी,वीरेन्द्र,लालमनि,अर्चना,दानबहादुर,दीप कुमार, जैसराम, बबिता समेत दर्जनों महिलाआें ने एसडीएम को दिये शिकायती पत्र में कहा है कि वह सभी अनुसूचित जाति अत्यन्त निर्धन किस्म के हैं और गांव में जमीदारी उन्मूलन के पूर्व से आबाद है। नाली संख्या 1081,1073 का बरसाती व इस्तेमाली पानी नाली संख्या-1125 एवं 1128 होकर तालाब संख्या-1153 में प्रवाहित होता चला आ रहा है। प्रधान द्वारा 1073 से होकर नाली 1128 तक पक्की कुछ दूर तक निर्मित करवाया गया है किन्तु तालाब तक न होकर बीच में ही अधूरा छूटा है। इसी भांति नाली संख्या-1125 पर पक्का निर्माण तालाब संख्या-1153 कराये जाने से समस्या का निराकरण सम्भव है। राजस्व विभाग द्वारा मौका मुआयना यदि करके उक्त नालियों पर अतिक्रमण को हटवा दिया जाए तो स्वतः जल निकासी होना शुरू हो जायेगा। लोगों ने कहा है कि गंदे पानी का जल निकास न होने से गांव में गंदगी हो जाया करता है जिससे संक्रामक बीमारियों के भी फैलने की अंशका बनी रहती है। ऐसी दशा में समस्या का निराकरण कराया जाना ग्रामीणों के हित में होगा। ग्रामीणों ने शिकायती पत्र की प्रति मुख्यमंत्री को भी प्रेषित किया है।