Ayodhya

दबंग के लगवाए गए अवैध गेट को प्रशासन ने हटवाया, ग्रामीणों ने जताया आभार

 

जलालपुर, अम्बेडकर नगर।तहसील क्षेत्र के डिहवा इस्माइलपुर गांव में सैकड़ों वर्ष पुराने सार्वजनिक रास्ते पर लगाए गए अवैध गेट को प्रशासन ने सोमवार को बलपूर्वक हटवा दिया। कार्रवाई के बाद ग्रामीणों ने उप जिलाधिकारी राहुल कुमार गुप्ता और पुलिस प्रशासन का आभार जताया।ग्रामीणों का कहना है कि यह रास्ता पूरे गांव का एकमात्र मुख्य आवागमन मार्ग है। आरोप है कि गांव निवासी व सरकारी पशु चिकित्सक धर्मेश चौहान, जो अतरौलिया (आज़मगढ़) में तैनात हैं, ने बीते सप्ताह रास्ते पर लोहे का गेट लगवाकर आवाजाही रोक दी थी। इसके विरोध में ग्रामीणों ने जलालपुर कोतवाली और उप जिलाधिकारी को शिकायत पत्र सौंपा था।मामले की सुनवाई के दौरान डॉक्टर ने लिखित रूप से गेट हटाने की सहमति दी थी, लेकिन गेट नहीं हटाया गया। इसके बाद लगातार शिकायतों को देखते हुए सोमवार को एसडीएम राहुल कुमार गुप्ता और कोतवाली प्रभारी हीरालाल यादव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और गेट को हटवाया।गेट हटने से ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गई और उन्होंने प्रशासन का धन्यवाद किया।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!