Ayodhya

दबंगों ने दलित महिला को जमकर पीटा, पुलिस के कानों तले जू तक नहीं रेंग रही

भीटी अंबेडकरनगर। दबंगों ने दलित महिला को जमकर पीटा मामला भीटी थाना क्षेत्र के चिउटीपारा गांव का है जहां पर दबंगों ने 9 जुलाई को ही दलितों को खूब जमकर मारा पीटा था तब से लेकर आज तक भीटी थाना अध्यक्ष पुलिस अधीक्षक मानवाधिकार आयोग एससी एसटी आयोग डीआईजी के यहां फरियाद कर चुका है लेकिन पुलिस के कानों तले जू तक नहीं रेंग रही है.

उर्मिला देवी पत्नी स्वर्गीय गंगाराम भीटी थाने में तहरीर देकर बताया है कि मैं अपनी आबादी में गौशाला बना रही थी और पिलर कई वर्ष पुराना था तभी विपक्षी उक्त गांव निवासी अवधेश प्रताप उर्फ शिबू सिंह पुत्र ठाकुर प्रसाद ज्ञान प्रकाश उर्फ चुन्नू सिंह वीरेंद्र सिंह द्वारा आकर के बिना पूछे ताजे मारने लगे किसी तरह से हल्ला गुहार मचाने पर प्रार्थिनी की बहू सीता देवी और उर्मिला देवी को बाल पकड़कर घसीटा और खूब जमकर मारा पीटा.

जब इनका पुत्र अर्जुन कुमार बचाने के लिए दौड़ा तो सिंबू सिंह द्वारा उसके मुंह में असलहा डाल दिया और कहा कि अगर यहां मकान बनाओगे तो गोली मार दूंगा तब से पीड़ित परिवार लगातार भागा भागा फिर रहा है कहीं भी सुनवाई नहीं हो रही है अब पूरा परिवार जिला अधिकारी के समक्ष धरना प्रदर्शन देने के लिए बाध्य हो रहा है इस विषय पर जब थाना अध्यक्ष से बात की गई तो उन्होंने बताया कि अभी हमें जानकारी नहीं है जानकारी करके पूरा प्रकरण बताऊंगा।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!