Ayodhya

दबंगों के हमले से दुकानदार घायल, असलहा लहराते आरोपी फरार

  • लाठी-डंडों की पिटाई से घायल अस्पताल में भर्ती, मामले की जांच में जुटी पुलिस

जलालपुर।अंबेडकरनगर।अपनी दुकान के बगल बैठे दुकानदार की बाइक से पहुंचे दर्जनों दबंगों ने लाठी डंडा और धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमले में युवक घायल होकर बेहोश हो गया। मारपीट की सूचना पर जब तक बीच बचाव को अन्य दुकानदार पहुंचते सभी दबंग युवक असलहा लहराते हुए दो मोटरसाइकिल छोड़कर फरार होने में सफल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस गंभीर रूप से घायल दुकानदार को अस्पताल भेजी और मौके पर छूटी बाइक थाना लाई।

घायल युवक ने 10 से 12 अज्ञात युवकों के विरूद्ध पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराने की मांग की है। घटना मालीपुर थाना के धौरुवा बाजार की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय थाना क्षेत्र के ऊष्मापुर ताराखुर्द निवासी प्रभात वर्मा धौरुवा बाजार में दुकान चलाते हैं।

शनिवार दोपहर को वह दुकान के बगल बैठकर दूसरे दुकानदार से बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान इनकी दुकान के सामने 6 – 7 मोटरसाइकिल से 10 – 12 युवक हाथ में लाठी डंडा और धार हथियार लेकर पहुंचे बगैर पूछताछ किए दुकानदार की पिटाई शुरू कर दिया। इसी दौरान एक युवक ने चाकू से हत्या के उद्देश्य दुकानदार पर हमला कर दिया किंतु दुकानदार उसका हाथ पकड़ने में सफल रहा और चाकू गर्दन की वजह हाथ में लग गई।

मारपीट की सूचना पर जब तक अन्य दुकानदार बीच-बचाव को पहुंचते सभी दबंग युवक गाली गलौज और जान से मारने की धमकी देकर और असलहा लहराते हुए भाग जाने में सफल हो गए। इस दौरान उनकी दो बाइक वही छूट गई ।दुकानदार की पिटाई से बाजार में अफरा-तफरी मच गई। गंभीर रूप से घायल दुकानदार को बेहोशी की हालत में नगपुर अस्पताल भेजा गया। थानाध्यक्ष प्रेमचंद ने बताया कि जांच कर कार्यवाही की जा रही है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!