दबंगों के हमले में सगे भाई घायल, आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत

अंबेडकरनगर। भंडारा में भोजन कर लौट रहे सगे भाइयों पर दो ज्ञात और एक अज्ञात दबंगों ने चाकू से हमला कर दिया। हमले से जहां एक भाई का सिर और आंख से सिर तक वही दूसरे भाई के हाथ में गंभीर चोटे लग गई।खून से लथपथ दोनों भाइयों को परिजन और गांव वासी कोतवाली लेकर पहुंचे। पुलिस ने उनकी हालत देखकर उन्हें सरकारी अस्पताल ले गई जहां से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल भेज दिया गया।भाई की तहरीर पर पुलिस ने दो ज्ञात और एक अज्ञात के विरुद्ध धारदार हथियार से मारपीट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया। घटना बीते सोमवार को जलालपुर कोतवाली के अशरफपुर मझगवा गांव में रात को घटित हुई। गांव निवासी विशाल सिंह पुत्र स्व बृजेश सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह सरकारी कर्मचारी है। दिनांक 7 अप्रैल रात 8 बजे वह गांव के ही महेंद्र के घर आयोजित भंडारे में गया था।साथ में उसका भाई हेमंत भी था।इसी समय भंडारे में पहले से मौजूद रमेश तिवारी उर्फ निन्कई पुत्र बाबूराम तिवारी, दिनकर त्रिपाठी उर्फ सोनू पुत्र अरुण कुमार त्रिपाठी और एक अज्ञात व्यक्ति अनायास ही हम दोनों भाइयों से अभद्र भाषा में बात करने लगा।जिसका विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए चाकू निकालकर जानलेवा हमला कर दिया। हमले से विशाल सिंह का आंख के बगल से सिर तक और सिर फट गया। बीच बचाव को आए हेमंत सिंह के ऊपर चाकू से हमला कर दिया। चाकू उनके हाथ में लगी।दोनों भाइयों को खून से लथपथ देख वहां हड़कंप मच गया।इसी दौरान तीनों दबंग भाग निकले। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर उक्त दो ज्ञात और एक अज्ञात के विरुद्ध धारदार हथियार समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।