Ayodhya

दबंगों की पिटाई से युवक मरणासन्न, आरोपियों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत

  • दबंगों की पिटाई से युवक मरणासन्न, आरोपियों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत

टांडा,अम्बेडकरनगर |मामूली विवाद में दबंगो ने एक की जमकर पिटाई की जिससे वह लहूलुहान हो गया पीड़ित ने कोतवाली टांडा में तहरीर दी पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है ।
इसरार अहमद पुत्र नबी अहमद निवासी मोहल्ला-मठिया मुबारकपुर ने कोतवाली टाण्डा मे तहरीर देकर बताया कि बीते दिनो पुआल फैलाने को लेकर प्रार्थी से विपक्षी मन्जूर अहमद पुत्र मुस्ताक निवासी मोहल्लाह उपरोक्त अपने लड़को ओसामा व जर्रार को लेकर प्रार्थी से गाली-गलौज करने लगा, प्रार्थी के मना करने पर विपक्षीगण एक जुट होकर प्रार्थी को जमीन पर पटक-पटक कर लात-घूसों और डंडों से पीटा, जिससे प्रार्थी को जाहिराना व अन्दुरूनी काफी चोटें आयी हैं । विपक्षीगण ने प्रार्थी को धमकी देते हुए कहा कि मैं सत्ता पक्ष में हूँ, दोबारा कुछ किया तो चलने-फिरने लायक नहीं बचोंगे, प्रार्थी ने उक्त घटना की शिकायत की तो, दबाब बनाकर प्रार्थी से जबरदस्ती सुलहनामा हस्ताक्षर करवा लिया गया । प्रार्थी उक्त घटना से अत्यन्त भयभीत है। प्रार्थी को भय है कि विपक्षीगण पुनः प्रार्थी को मार सकते हैं। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है ।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!