दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर बड़े मंगल पर श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

जलालपुर, अंबेडकरनगर। ज्येष्ठ माह के द्वितीय बड़े मंगलवार के पावन अवसर पर नगर स्थित दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर में श्रद्धा और भक्ति का माहौल देखने को मिला। इस अवसर पर जिला उद्योग व्यापार मंडल की ओर से विधिवत पूजन-अर्चन कर भगवान हनुमान से जनकल्याण की कामना की गई। पूजन के उपरांत मंदिर परिसर के सामने राहगीरों व श्रद्धालुओं के लिए सूक्ष्म जलपान की व्यवस्था की गई, जिसे लोगों ने सराहा। आयोजन में नगरवासियों, व्यापारियों और विभिन्न सामाजिक संगठनों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। मंदिर परिसर में हनुमान चालीसा का पाठ हुआ, जिससे वातावरण भक्तिमय हो गया। व्यापार मंडल की ओर से लगाए गए जलपान स्टॉल पर श्रद्धालु रुके और प्रसाद रूपी जलपान का लाभ उठाया। जिला उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष आनंद जायसवाल ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य धार्मिक परंपराओं को निभाने के साथ-साथ सामाजिक समरसता को मजबूत करना है। उन्होंने कहा कि बड़े मंगल के इस शुभ अवसर पर नगर में उत्साह, भक्ति और सेवा भाव का अनूठा संगम देखने को मिला। इस मौके पर जिला महामंत्री आदित्य गोयल, जिला उपाध्यक्ष देवेश मिश्र, कोषाध्यक्ष सीताराम अग्रहरि, व्यापारी मनीष सोनी, अमित गुप्ता, बबलू गौड़, प्रचार मंत्री विकास निषाद, निखिल जायसवाल, मोहन जायसवाल, गप्पू गौड़ और लड्डू गौड़ सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे।