थाने में छह महीने बाद एससी एसटी एक्ट में आधा दर्जन लोगों पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने कार्यवाही शुरू की

जलालपुर, अंबेडकर नगर। थाने में छह महीने बाद एससी एसटी एक्ट में आधा दर्जन लोगों पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने कार्यवाही शुरू की। मामला जलालपुर थाना क्षेत्र के बड़ागांव का है जहाँ राजेश कुमार व संचित का हरिराम यादव से खेत की जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। दिनांक 13 नवंबर 2022 को सुबह लगभग 8 बजे हरिराम यादव दूध बेचने बाजार गया हुआ था।
तत्समय राजेश कुमार पुत्र रामआसरे, संचित पुत्र राजेश, सेवक और रामदीन पुत्रगण विश्वनाथ व रोहित पुत्र अच्छेलाल निवासी चौबे का पूरा, बड़ागांव थाना जलालपुर ने सुनियोजित तरीके से धावा बोलकर हरिराम यादव की फ़सल को काटना शुरू कर दिया। पीड़ित हरिराम का मकान हरिराम यादव के खेत से सटा हुआ ही है जिसकी वजह से पीड़ित हरिराम ने विपक्षीगणों को फसल काटने से मना किया और हरिराम यादव के आने तक रुकने को कहा।
इसी बात पर विपक्षीगणों ने जातिसूचक गलियों का प्रयोग करते हुए पीड़ित हरिराम को मरना शुरू कर दिया। पीड़ित जब जान बचाने के लिये अपने घर में भागा तो उपरोक्त विपक्षीगण जान से मारने की नियत से उसके घर में घुसकर उस हमला बोल दिए। अपने पति को पिटता देख हरिराम की पत्नी जब बीच-बचाव करने पहुंची तो उसे भी मारा पीटा गया और जाते समय हमलावरों ने घर के सामानों को भी तहस नहस कर दिया था।
इस घटना की रिपोर्ट दर्ज करवाने और न्याय प्राप्त करने के लिए पीड़ित विगत पांच महीनों से जलालपुर थाने से लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय तक चक्कर काटता रहा लेकिन न्याय तो दूर वह FIR भी दर्ज करवाने में असफल रहा था। अंततः न्यायलय के आदेश पर पुलिस ने घटना का मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है