Ayodhya

थाना जलालपुर क्षेत्र के जैनापुर मे मिले 15 फिट गड्ढे में आभूषण के भण्डार की आंशका

 

जलालपुर,अंबेडकरनगर। तहसील क्षेत्र के एक बाग के टीले पर 15 फीट से अधिक गहरे गढ्ढे को देखकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है। इस खबर को जो सुने वहां मौके पर तमाशबीनों की भीड़ लग गयी।
प्रकरण जलालपुर कोतवाली क्षेत्र के जैनापुर कोल्हूपारा स्थित निरौधा बाबा के बाग की है। यहां एक टीले पर लगभग 15 फीट से अधिक गहरा गड्ढा मिला। उसे गड्ढे की खुदाई कर ऊपर से लोहे की पाइप लगाकर उसके ऊपर अल्वेस्टर रखकर मिट्टी से ढक दिया गया था। बरसात होने की वजह से उसके ऊपर डाली गई मिट्टी हट गई और गढ्ढा का दिखने लगा।

अज्ञात लोगों द्वारा खुदाई किया हुआ निर्जन स्थान पर बने गड्ढा गांव व आस-पास के लोगों में कौतूहल का विषय बन गया। गांव के कुछ लोगों ने बताया कि यहां कई सौ वर्ष पूर्व किसी रियासत का घर रहा होगा जहां सोने चांदी होने की आशंका से कुछ लोगों द्वारा गड्ढा खोदकर आभूषण को निकाला गया है। फिलहाल इस मामले को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है और लोगों में रहस्य का विषय बना हुआ है। सूचना पर कोतवाली पुलिस ने पहुंच कर मौके का निरीक्षण किया गया। इस गड्ढे को देखने के लिए लोगों की भीड़ इकट्ठा होती रही।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!