Ayodhya
थानाध्यक्ष बेवाना ने पैदल मार्च के दौरान आवाम को दिलाया सुरक्षा का भरोसा

अम्बेडकरनगर। पुलिस उच्चाधिकारियों के निर्देश पर थानाध्यक्ष बेवाना विवेक वर्मा ने अपनी टीम के साथ देर शाम थाना क्षेत्र में रसूलपुर कस्बा बाजार में आगामी त्योहारों को शांतिपूर्वक संपन्न करवाने के लिए पैदल गस्त कर स्थानीय लोगों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया। कहा कि बेवाना पुलिस आपके साथ 24 घंटे तैयार हैं। पैदल गस्त के दौरान संदिग्ध व्यक्तियों को रोककर पूछताछ कर अनायास घूमने पर चेतावनी देते हुए कड़ी फटकार लगाई गई। उन्होंने कहा कि सड़क पर फालतू घूमते दिखे तो होगी कार्यवाही की जाएगी। गश्त के दौरान थानाध्यक्ष ने मौजूद लोगों से हाल-चाल पूछा। यदि किसी प्रकार की समस्या हो तत्काल हमको अवगत कराए। थानाध्यक्ष ने लोगों से अपील किया कि शांति व्यवस्था बनाए रखें। भ्रम फैलाने से दूर रहे। इस दौरान उपनिरीक्षक अशोक यादव के साथ दर्जनों हमराह सिपाही मौजूद रहे।