त्योहारों को सकुशल संपादित कराने के लिए पुलिस ने पैदल मार्च कर दिलाया सुरक्षा का भरोसा

अंबेडकरनगर।पुलिस अधीक्षक केशव कुमार के निर्देश पर कोतवाल टांडा दीपक सिंह रघुवंशी वरिष्ठ उप निरीक्षक संजय सिंह पुलिस टीम के साथ-साथ सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए आगामी त्योहारों को शांतिपूर्वक संपन्न करवाने के लिए चौक , हयातगंज कस्बा समेत अन्य बाजारों में पैदल गस्त कर स्थानीय लोगों को सुरक्षा भरोसा का एहसास दिलाया। उन्होंने कहा कि कोतवाली टांडा पुलिस आपके साथ 24 घंटे तैयार है।लोगों से की अपील किया कि सभी लोग शांतिपूर्वक त्यौहार मनाएंगे और शांति व्यवस्था में खलल डालने वाले तथा अराजकतत्वों की सूचना दे।आपकी पहचान गुप्त रखी जाएगी।इस दौरान संदिग्ध व्यक्तियों को रोककर पूछताछ की गई। कोतवाल ने भ्रमण के बीच मौजूद लोगों से हाल-चाल पूछा यदि किसी को कोई भी समस्या हो तो हमे हल्का सिपाही अथवा हल्का दरोगा को अवगत कराए।भ्रमण के दौरान हयातनगर चौराहे पर सड़क के किनारे खड़े युवकों को रोककर कड़ी फटकार लगाई कहा कि बगैर किसी उद्देश्य के सड़क के किनारे फालतू खड़े मिले तो कार्रवाई तय है । इस दौरान वरिष्ठ उपनिरीक्षक संजय सिंह चौकी प्रभारी सकरावल राम प्रकाश सिंह छज्जापुर दिनेश मौर्य उपनिरीक्षक कांस्टेबल आशीष शुक्ला अवध यादव हेड कांस्टेबल हमराही महिला सिपाही आदि पुलिसकर्मी मौजूद थे