तेज रफ्तार अनियंत्रित बोलेरो की टक्कर से साइकिल सवार दुकानदार युवक की मौत

अम्बेडकरनगर। अनियंत्रित तेज रफ्तार बोलोरो की टक्कर से साइकिल सवार दुकानदार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों और पुलिस ने युवक को गंभीर अवस्था में नगपुर जलालपुर अस्पताल ले आए जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।इस दौरान चालक वाहन लेकर फरार हो गया किंतु लोगों ने उसका नंबर नोट कर लिया।मृतक के पिता ने वाहन नंबर पर तहरीर दिया है।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दुर्घटना जैतपुर थाना के नजदीक पेट्रोल पंप पर घटित हुई। प्राप्त जानकारी के अनुसार जैतपुर थाना के गोविंदपुर तिवारीपुर गांव निवासी उमेश यादव उम्र 35 पुत्र रामनारायण यादव साइकिल से गुरुवार की सुबह मठिया बाजार अपनी चाय की दुकान खोलने साईकिल से जा रहे थे।जब वे जैतपुर थाना के पास स्थित पेट्रोल पंप के पास पहुंचे तेज रफ्तार बोलोरो वाहन ने दुकानदार को जोरदार टक्टर मार दिया। टक्कर से साइकिल सवार सड़क पर गिर पड़ा और उसके सिर में गंभीर चोट लग गई।इस दौरान बोलोरो चालक वाहन लेकर फरार हो गया। दुकानदार को गंभीर अवस्था में राहगीरों ने नगपुर जलालपुर अस्पताल ले गए जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। फार्मासिस्ट सुरेन्द्र शर्मा ने बताया कि युवक की रास्ते में अथवा घटना स्थल पर ही मौत हो चुकी थी। थानाध्यक्ष वंदना अग्रहरि ने बताया कि मृतक के पिता राम नारायण यादव की तहरीर पर बोलेरा वाहन नंबर यूपी 45 ए एच 6851 और अज्ञात चालक के विरुद्ध हिट एंड रन समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और वाहन की तलाश की जा रही है।