तिलकोत्सव कार्यक्रम के उपरांत अधेड़ रिश्तेदार का मोबाइल छीनकर बदमाश फरार

अंबेडकरनगर। तिलकोत्सव कार्यक्रम के बाद चारपाई पर सोकर मोबाइल देख रहे अधेड़ रिश्तेदार से अज्ञात बदमाश मोबाइल छीन कर फरार हो गए। हल्ला गुहार पर जब तक परिवार बदमाश को पकड़ने का प्रयास करते वह भागने में सफल हो गया। किंतु वहां उसकी बाइक छूट गई। जब दूसरे दिन सुबह बदमाश बाइक लेने पहुंचा परिजन उसे पकड़ लिया।उसकी निशानदेही पर मोबाइल बरामद कर उसे पुलिस को सौंप दिया।घटना जलालपुर कोतवाली के निजामपुर गांव में बुधवार रात को घटित हुई।गांव निवासी रविन्द्र प्रजापति पुत्र मोतीलाल के घर 14 मई शाम को तिलकोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया था। कार्यक्रम सम्पन्न होने के बाद रात 11.30 बजे के करीब कुछ युवक जहां डीजे पर डांस कर रहे थे वहीं रिश्तेदार और परिजन आसपास में चारपाई पर सो रहे थे।खाना के दौरान ही दो अज्ञात बदमाश युवक बाइक से कार्यक्रम में पहुंचे और खाना आदि का लुत्फ उठा कर इधर उधर चोरी लुट की नीयत से ताक झांक करने लगे। तिलकोत्सव कार्यक्रम के चलते इन बदमाशों पर कोई ध्यान नहीं दिया।जब रात हो गई तिलक चढ़ाने आए रिश्तेदार और आसपास के पड़ोसी खाना खाकर चले गए किंतु उक्त दोनों बदमाशों के हाथ कुछ नहीं लगा।दोनों बदमाश बदनीयती से इधर उधर जमे रहे।जौनपुर जनपद के ख़ेतासराय थाना के दंडसोली गांव निवासी अधेड़ रिश्तेदार रामनाथ पुत्र शेरई राम चारपाई पर सोकर मोबाइल देख रहे थे इसी दौरान पहले से मौजूद एक बदमाश रिश्तेदार के हाथ से मोबाइल छीन लिया। रिश्तेदार की गुहार डीजे के शोर में दब गई किंतु आसपास सो रहे अन्य रिश्तेदार बदमाश को पकड़ने के लिए दौड़े तब तक वह अंधेरे का लाभ उठा कर आसानी से फरार हो गया।15 मई की सुबह बदमाश अपनी बाइक लेने पहुंचा तो परिजनों ने उसे दबोच लिया। पूछताछ में बदमाश जलालपुर कोतवाली के नासोपुर गांव का निवासी शमीर उर्फ चुन्ना पुत्र सत्यपाल बताया। बदमाश की निशानदेही पर ग्रामीण उक्त के बताए स्थान उसके गांव पहुंचे और झाड़ में रखे गए मोबाइल को बरामद किया। कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि जांच पड़ताल की जा रही है।