Ayodhya

तालाब के किनारे मिली अज्ञात किशोरी की लाश

  • तालाब के किनारे मिली अज्ञात किशोरी की लाश

अम्बेडकरनगर, जनपद के अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र स्थित ग्राम संग्रामपुर में सोहल्ला तालाब के किनारे आज सुबह एक अज्ञात किशोरी की लाश ग्रामीणों दवारा देखा गया. ग्रामवाशियों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश का शिनाखत के प्रयास किया किन्तु कामयाब नहीं हुई.
जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, सीओ व कोतवाली प्रभारी ने घटना स्थल का दौरा करके मामले की तहकीकात किया. लाश का पंचनामा करने के बाद सील करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार किशोरी की लाश पूरी नग्न अवस्था में थी. हाथ पैर और शिर को रस्सी से बांध करके तालाब के किनारे घास के बीच में छिपाया गया था. समाचार लिखे जाने तक घटना का सुराग नहीं लग पाया है . अटकलों का बाजार काफी गरम है और लोगों दवारा तरह – तरह का कयास लगाया जा रहा है. क्षेत्र में घटना के कारण भय और दहशत का माहौल बना हुआ है.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!