तलवापार के प्रख्यात दरगाह उर्स में उमड़ा जायरीनों का सैलाब

-
तलवापार के प्रख्यात दरगाह उर्स में उमड़ा जायरीनों का सैलाब
अम्बेडकरनगर। औद्योगिक नगरी टाण्डा के मध्य तलवापार में स्थित प्रख्यात दरगाह हजरत मौलाना हक्कानी शाह रह का 249वां वार्षिक उर्स व मेला बड़ी ही अकीदत व एहतराम के साथ शांतिपूर्ण माहौल में देर रात्रि तक जारी रहेगा। दो दिवसीय वार्षिक उर्स व मेला में जहां भारी भीड़ उमड़ी रही वहीं नगर क्षेत्र के विभिन्न मोहल्लों से पूरी श्रद्धा के साथ चादर को भ्रमण कर बाबा हक्कानी शाह की दरगाह पर पेश किया गया।
उर्स के प्रथम दिन गुरुवार की देर शाम को बाद नमाज मगरिब गुस्ल मजार शरीफ की रस्म अदायगी हुई। परंपरागत ढंग से मुख्य उर्स के दिन शुक्रवार की रात्रि में बमद नमाज इशां से देर रात्रि तक कुल शरीफ का आयोजन प्रस्तावित है। उर्स व मेला में महिला श्रद्धालुओं की संख्या भी काफी अधिक रही। सुरक्षा दृष्टि से भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए हैं। दरगाह कमेटी के सरपरस्त हाजी मुकर्रबीन, सेक्रेटरी नदीम एजाज व कोषाध्यक्ष नईम एजाज सहित पूरी कमेटी व्यवस्था व सेवा में जुटी नजर आई।